बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, परिवार में पसरा मातम

जिस बहन ने अपने भाई की लंबी आयु के लिए रात भर जग कर कर्मा-धर्मा पूजा की थी, उसे क्या पता था कि अगली सुबह ही उसके भाई की मूर्ति विसर्जन के दौरान मौत हो जाएगी.

Nalanda
मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से एक किशोर की मौत

By

Published : Aug 30, 2020, 7:27 PM IST

नालंदा: जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के परवलपुर बाजार में रविवार को मुहाने नदी के तट पर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना कि जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, मृतक किशोर कि पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार के रूप में कि गई है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
वहीं, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कल देर रात उनके घर में भाइयों कि लंबी उम्र के लिए किया जाने वाला कर्मा-धर्मा पूजा का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि इसी पूजा की समाप्ति के बाद आज सुबह मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रदीप अपने परिवार के साथ मुहाने नदी के तट पर गया था.

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना
परिजनों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी कारण प्रदीप का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते 4 ओर बच्चे इस गहरे पानी में में गिर गए. गनीमत ये रही की बच्चो के परिजनों व स्थानीय लोगों ने डूब रहे चारों बच्चों में से 3 को तो बचा लिया, लेकिन प्रदीप को नही बचा सके, जिस कारण उसकी पानी डूबने से मौत हो गई.

परिवार में पसरा मातम

वहीं, इस घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, इस घटना में सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जिस बहन ने अपने भाई की लंबी आयु के लिए रात भर जग कर कर्मा पूजा की थी, उसे क्या पता था कि अगली सुबह ही उसके भाई की मूर्ति विसर्जन के दौरान मौत हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details