बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: आपसी रंजिश में गोलीबारी, एक शख्स की मौत - Manpur Police station

नालंदा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 6, 2019, 9:30 AM IST

नालंदा: जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. पिछले चार दिनों में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए तीन लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया. सोमवार की रात मानपुर थाना क्षेत्र के छोटकी धनकी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई.

आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या

8 दशकों से चल रहा विवाद
गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पिछले 8 दशक से आपसी वर्चस्व को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. अब तक इस विवाद के कारण 8 लोगों की जान जा चुकी है. बीती रात गांव के तारा यादव, गोरे यादव, गुड्डू यादव और धुरी यादव समेत छह लोगों ने खेत में रोपनी कर घर वापस आ रहे विनोद यादव को पंचयात भवन के पास घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे विनोद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस गोलीबारी के दौरान हत्या करने आये एक शख्स गोरे यादव को भी गोली लग गई.

पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील
विनोद यादव को 5 गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं गोरेलाल यादव की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव बना हुआ है. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details