नालंदा: बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. मामला नालंदा (crime in nalanda) के दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बीघा गांव का है. जहां रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने महिला सहित 4 लोगों को बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद सभी गंभीर रुप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान सभी आरोपी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सहरसा में वार्ड सदस्य से मांगी दो लाख रंगदारी, मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज.
रंगदारी नहीं देने पर बढ़ा मामला:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बीघा गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की ओर से 4 लोग ज़ख्मी हो गए. जिनमें एक महिला भी शामिल है. मामला रंगदारी नहीं देने के कारण बढ़ा. रंगदारी नहीं देने के कारण बदमाशों ने एक व्यक्ति को बस में ले जाकर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वह बीच बचाव करने गए दो भाई और उसकी मां को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और जमकर पीटा.