बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः 3 दिनों से घर के बाहर से बंद था ताला, चौथे दिन घर के अंदर 4 लाशों को देख कांप गए लोग - Four people murdereded in Nalanda

दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में पुलिस ने एक बंद घर से 4 शव बरामद किए हैं. पुलिस को घर से दंपति सहित बेटा और बेटी का खून से लथपथ शव मिला है. घर से तीन दिनों से ताजा जड़ा था.

N
N

By

Published : Oct 5, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 10:59 PM IST

नालंदाःजिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन उनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक बंद घर से 4 शव बरामद हुए हैं. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

दीपनगर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का है. जहां किराना दुकान के घर पर 3 दिनों से ताला बंद था. घर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर चौक गई.

दंपति सहित बेटा और बेटी की हत्या
पुलिस को घर से रवि कुमार, उनकी पत्नी नेहा कुमारी (शिक्षिका), बेटा अहान कुमार और बेटी जेनी कुमारी का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर घटना की सूचना पाकर रवि के रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि शव देखकर लगता है कि किसी धारदार हथियार से चारों की हत्या की गई है. उसके बाद अपराधी घर में ताला मारकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details