बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क हादसे में 3 की मौत के बाद शव उठाकर ले गये ग्रामीण, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच लोगों का आक्रोश बढ़ता गया और पुलिस की मौजूदगी में ही लोग शव को उठाकर ट्रैक्टर पर लेकर वापस अपने गांव लौट गए.

सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : May 16, 2019, 2:32 AM IST

नालंदा: जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बेलदारिया के समीप सड़क हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोग शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही सदर अस्पताल से लेकर चले गए. फिलहाल पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश में लगी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव निवासी बिजली पासवान, शंभू पासवान और सनी पासवान मजदूरी करते थे. मजदूरी कर बाइक से लौटते समय देर शाम तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गये. एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जब तक स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से अस्पताल लाया जाता, बिजली पासवान और शंभू पासवान की मौत हो चुकी थी. वहीं सदर अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान सनी पासवान की भी मौत हो गई.

जानकारी देता स्थानीय

पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक

घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सदर अस्पताल में चिकित्सक पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने बदसलूकी करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच लोगों का आक्रोश बढ़ता गया और पुलिस की मौजूदगी में ही लोग शव को उठाकर ट्रैक्टर पर लेकर वापस अपने गांव लौट गए. लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. फिलहाल पुलिस लोगों को शांत कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details