मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur crime news) में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Muzaffarpur) कर दी है. घटना जिले के कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बाजार का है. जहां कुछ अपराधियों ने एक युवक के पीठ पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिेए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान इलाके के ही अमित कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी को भीड़ ने घेर कर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIEDO
मुजफ्फरपुर में गोली मारकर युवक की हत्या:कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बाजार में गुरुवार देर शाम कुछ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दिया. बताया जा रहा है कि गोली युवक के पीठ पर लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की हत्या के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में जमकर आगजनी और हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.