मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड के पनापुर एरिया गांव निवासी राजीव राय पिता देवेंद्र राय खैनी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो अपने घर से चंडिया खैनी पहुंचाने किसी व्यापारी के पास गये थे. वहां से अपने घर लौट रहे थे. लेकिन देर होने की वजह से परिवार के लोगों ने राजीव के नंबर पर फोन किया तो, फोन बंद आया.
गोली मार कर हत्या
परिवार के लोग परेशान होने लगे और खोजबीन करने लगे. जिसके बाद शाही मिनापुर गांव के लीची गाछी में शव को देख कर देविन्दर राये शोर मचाने लगे. उनके पुत्र राजीव राय की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. शव को देखकर लोग काफी रोने लगे. इस दौरान काफी लोग जुट गये.