मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. दबंगों ने एक मजदूर को फोर व्हीलर से अगवा कर लिया. फिर उससे जबरन साढ़े आठ धुर जमीन लिखवा लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. क्रूरता की हद पार करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया (Private Part Cut after Kidnapping). उसे अचेत हालत में अहियापुर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे उठाकर ब्रह्मपुरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शुक्रवार को ब्रह्मपुरा पुलिस उसका बयान दर्ज करने पहुंची.
यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार
घटना के संबंध में पीड़ित सुमित (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह बोचहां थाना के गरहां का रहने वाला है. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. हर दिन सुबह काम करने घर से दूर दूसरे गांव और कभी-कभी शहर में भी जाता है. छह दिसंबर को वह घर से काम करने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते मे गांव के ही अवध और सुरेश समेत अन्य दबंगों ने उसे रोक लिया.