मुजफ्फरपुर: जिले में नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान युवाओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इस फैसले का समर्थन किया. युवाओं ने शहर के लक्ष्मी चौक से तिरंगा यात्रा निकाल कर डीएम कार्यालय स्थित भारत माता स्थल पहुंचे.
मुजफ्फरपुर: नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा - युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
युवाओं ने बताया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित साह देशहित में फैसले ले रहे है. जिससे देश में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कुछ संगठन इस बिल को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे है.
युवाओं ने निकाला तिरंगा यात्रा
लक्ष्मी चौक से युवाओं की टोली ने नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा लक्ष्मी चौक से निकल कर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहे होते हुए डीएम कार्यालय पहुंची. जहां युवाओं ने इसके समर्थन में प्रदर्शन किया.
सभी जगहों पर सुरक्षा कर्मी थे तैनात
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित साह देशहित में फैसले ले रहे हैं. जिससे देश में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कुछ संगठन इस बिल को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे.