बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पोखर में डूबकर युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम - Death by drowning in water

मुजफ्फरपुर जिले में नारो पट्टी पोखर में नहाने गए एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई. युवक के शव को तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 8, 2021, 10:39 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के सकरा प्रखंड में डिहूली इशहाक पंचायत के नारो पट्टी पोखर में नहाने गए एक युवक की मौतपानी में डूबकर हो गई. मृतक की पहचान नारो पट्टी ग्रामवासी 38 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः निजी अस्पतालों की मनमानी और कालाबाजारी को रोकने के लिए विशेष धावा दल का गठन

बताया जा रहा है कि वो शौच के लिए गया था, जहं पोखर में स्नान करने लगा. नहाते-नहाते वो अनियंत्रित हो गया और गहरे पानी में डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. पंचायत की मुखिया सोना देवी ने घटना की सूचना सकरा पुलिस को दी.

पानी में डूबकर युवक की मौत

ये भी पढ़ें-बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पंकज के डूबने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पंचायत की मुखिया सोना देवी ने कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार रूपए नगद दिए. वहीं, पूर्व प्रमुख अनिल राम ने आपदा कोष से चार लाख रूपए का चेक मृतक की पत्नी रीना देवी को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details