मुजफ्फरपुरः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला में सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के पास अनियंत्रतित ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.