बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः अनियंत्रित ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत - road accident in muzaffarpur

सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह मुजफ्फरपुर से परीक्षा देकर लौट रहा था. बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था. तभी ट्रक की चपेट में आ गया.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jan 22, 2021, 10:40 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला में सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के पास अनियंत्रतित ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान मथुरापुर मुकुंद गांव के शंभु शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है. वह मुजफ्फरपुर से परीक्षा देकर लौट रहा था. बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था. तभी ट्रक की चपेट में आ गया. घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details