बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में महिला की दर्दनाक मौत, मायके वालों का आरोप- जिंदा जलाकर मार डाला - Crime In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में महिला की जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्ताफापुर गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jun 13, 2022, 9:49 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 6:55 AM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है. मृतका की शिनाख्त किरण देवी के रूप में हुई है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र (Ahiyapur Police Station) के मुस्ताफापुर गांव का है. मृतका के परिजनों ने ससुरवालों पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया (Woman Murder In Muzaffarpur) है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें - Nalanda Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या, आरोपी ससुरालवाले फरार

ससुराल वालों पर जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप :घटना के बाद से मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पहले तो घर में जिंदा जलाया (Crime In Muzaffarpur) गया. फिर उसकी गर्दन काटने की भी कोशिश की गयी. सास-ससुर के अलावा मृतका के पति राजेश सहित उनके तीन भाई और दो भाभी ने इस घटना को अंजाम दिया हैं. किचेन बनाने को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. भाई ने कहा कि उसकी बहन काफी परेशान रहती थी.

''मेरे पास जीजा राजेश का फोन आया कि आपकी बहन ने आग लगा ली है. यह सुनते ही हम बहन के ससुराल पहुंचे. घर का दरवाजा बाहर से बंद था. घर में कोई भी नहीं था. गेट तोड़कर उसको बाहर निकाले. बहन बोली, 'बउआ रे बऊआ गर्दन काटे के आवेत रहलौ.. मटिया तेल उझील कर आग लगा देलकौ.' किचेन घर बना रहा था इसलिए हत्या की गयी है.''- संजीत कुमार, मृतका का भाई

''अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर से महिला जली हुई भर्ती हुई थी. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाकर आवेदन दिया है. जिसमें पति समेत पांच छह लोग नामजद हैं. आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- इंचार्ज, एसकेएमसीएच पुलिस चौकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 14, 2022, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details