बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ढ़ोली स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर महिला की मौत - मुजफ्फरपुर में महिला की मौत

जिले के ढ़ोली स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. रविवार को उक्त महिला चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही थी. उसी समय यह हादसा हुआ.

99
88

By

Published : Mar 31, 2021, 7:04 AM IST

मुजफ्फरपुर:ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. वह सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन पर सवार होने गई थी. रेल कर्मियों ने उसे रेफरल अस्पताल सकरा में भर्ती कराया.

महिला को गंभीर हालत को देखते हुए सकरा रेफरल अस्पताल से डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. उसका नामजानकी देवी बताया गया है.

ये भी पढ़ें :अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, पीड़ित परिजनों को मिली मुआवजे की राशि

ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा
घटना जिले के ढ़ोली स्टेशन के पास की है. दरअसल, रविवार को ढोली स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. एम्बुलेंस से एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर में शख्स की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस

शव को परिजनों को सौंपा गया
हादसे की सूचना के बाद महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतका की पहचान सकरा बाजिद मुसहर टोला के मुन्नीलाल मांझी की पत्नी 40 वर्षीय जानकी देवी के रूप में हुई.

पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details