मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. हालांकि एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन जिले के साहेबगंज विधानसभा सीट से वीआईपी प्रत्याशी राजू सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आरजेडी के वरीय नेता रामविचार राय को मात दी है.
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विस सीट पर VIP के राजू सिंह ने RJD के रामविचार राय को दी मात
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा सीट से वीआईपी प्रत्याशी राजू सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आरजेडी के वरीय नेता रामविचार राय को मात दी है. राजू सिंह ने आरजेडी के गढ़ में सेंधमारी करते हुए जीत का परचम लहराया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार साहेबगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला टक्कर का देखने को मिला. 2015 विधानसभा चुनाव में साहेबगंज विधानसभा सीट आरजेडी के कब्जे में आई थी. आरजेडी के राम विचार राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार को हराकर इस सीट पर चुनाव जीता था.
वीआईपी के राजू सिंह का जलवा
इस विधानसभा सीट तीन नवंबर 2020 को मतदान हुआ था. इस बार इस सीट से आरजेडी के कद्दावर नेता राम विचार राय फिर मैदान में थे. लेकिन इस सीट पर एक बार फिर विकासशील इंसान पार्टी के राजू कुमार सिंह का जलवा दिखा. जिन्होंने आरजेडी के गढ़ में सेंधमारी करते हुए जीत का परचम लहराया है.