बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में जमीन के भीतर मिली पूर्व मध्य काल की प्राचीन मूर्ति, लोगों ने पीपल पेड़ के नीचे रख शुरू की पूजा - मुजफ्फरपुर न्यूज

Ancient Idol Found In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में जमीन के अंदर से पूर्व मध्य काल की खंडित मूर्ति बरामद की गई है. मूर्ति मिलने के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने मूर्ति को पीपल पेड़ के नीचे रखकर उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में जमीन के अंदर से मिली पूर्व मध्य काल की प्राचीन मूर्ति
मुजफ्फरपुर में जमीन के अंदर से मिली पूर्व मध्य काल की प्राचीन मूर्ति

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 3:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में जमीन के भीतर से पूर्व मध्य काल की प्राचीन मूर्तिमिली है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मूर्ति मिलने की सूचना पर वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने मूर्ति को उठाकर एक पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया. जिसके बाद आस-पास के लोग अब उसकी पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग जुटने लगे.

मुजफ्फरपुर में मिली पूर्व मध्य काल की मूर्ति:बताया जा रहा है कि मूर्ति सकरा प्रखंड के गनियारी मध्य विद्यालय के पास मिली है. लोगों ने मूर्ति को मध्य विद्यालय के पास ही कदाने नदी के किनारे रख दिया है. घटना उस वक्त की है, जब इलाके के ग्रामीण खेत जोत रहे थे. इसी दौरान एक पत्थर की अतिप्राचीन मूर्ति मिलने से गांव में उत्सुकता का माहौल है.

'मिट्टी की खुदाई से खुलेंगे इतिहास के पन्ने': इस संबंध में बिहार विश्वविधालय के इतिहास विभाग की प्रोफेसर वंदना सिंह ने बताया कि मूर्ति देखने से पूर्व-मध्य काल की लग रही है. बताया कि यह पत्थर की मूर्ति पूर्व-मध्य काल के राज दरबार में लगाए जाने वाली यक्ष और यक्षिणी की तरह लग रही है. मूर्ति पूरी तरह से खंडित है, इससे लगता है कि अगर आसपास और खुदाई की जाए तो इसके अन्य टुकड़े भी मिलेंगे. जिससे इतिहास के बारे में पता करने का मौका मिलेगा.

"यह मूर्ति पूर्व मध्य काल के राज दरबार में लगाए जाने वाली यक्ष-यक्षिणी की तरह लग रही है. मूर्ति खंडित है, इससे लगता है कि आसपास खुदाई करने पर मूर्ति के अन्य टुकड़े भी मिलेंगे. जिससे इतिहास के बारे में पता लगाया जा सकता है"- वंदना सिंह, इतिहास की प्रोफेसर, बिहार विश्वविद्यालय

पढ़ें:नवादा: सकरी नदी से मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, दर्शन करने भक्तों का लगा तांता

ABOUT THE AUTHOR

...view details