बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: राशन नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं ने किया डीलर के खिलाफ प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण विक्रेता की शिकायत करने पर वो उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करता है. साथ ही वरीय अधिकारी को शिकायत की धमकी भी देता है. उन्होंने बताया कि हमारी शिकायत को बड़े अधिकारी भी नहीं सुनते.

By

Published : Feb 23, 2021, 10:30 AM IST

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर:जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मामला सकरा प्रखंड अंतर्गत गन्निपुर बेझा पंचायत का है. यहां ग्रामीणों ने जनवरी महिने का राशन अब तक नहीं दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने जन वितरण विक्रेता सिकंदर पर समय पर राशन नहीं देने और राशन की कीमत प्रति यूनिट ज्यादा लेने का आरोप लगाया.

दुकानदार वसूलता है राशन की अधिक कीमत
बताया जा रहा है कि सिकंदर पासवान वार्ड संख्या 9, वार्ड संख्या 13 और वार्ड संख्या 14 के उपभोक्ताओं को राशन देता है. इसमें अब तक जनवरी महीने का राशन नहीं दिया गया है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि जनता से दुकानदार राशन की कीमत प्रति यूनिट 5 से 10 रुपये अधिक लेता है.

उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी
ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण विक्रेता की शिकायत करने पर वो उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करता है. साथ ही वरीय अधिकारी को शिकायत की धमकी भी देता है. उन्होंने बताया कि हमारी शिकायत को बड़े अधिकारी भी नहीं सुनते. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को दूरभाष से उन लोगों ने आपूर्ति पदाधिकारी से मामले की शिकायत की है.

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1536 लोगों की मौत

ग्रामीणों ने की मौखिक शिकायत
आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मौखिक शिकायत की है जिसमें जन वितरण विक्रेता के समय पर राशन नहीं देने और तय मूल्य से अधिक राशि ली जाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी हमेशा जांच करते रहते हैं. लेकिन उपभोक्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती जिसके कारण जन वितरण विक्रेताओं का मनोबल बड़ा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details