बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुखिया को बनाया बंधक - ग्रामीणों ने मुखिया को बनाया बंधक

जिले के सकर प्रखंड अंतर्गत रामपुर कृष्णा पंचायत के हरिपुर गांव में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने मुखिया का घेराव किया.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Aug 6, 2020, 7:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सकर प्रखंड अंतर्गत रामपुर कृष्णा पंचायत के हरिपुर गांव में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने मुखिया अर्चना देवी और मुखिया पति पंकज ठाकुर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मौके पर ग्रामीण नीरज कुमार ने बताया कि हरिपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को मुखिया की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इससे नाराज लोगों ने मुखिया पति को बंधक बनाया है. काफी समझाने बुझाने के बाद मुखिया पति को मुक्त किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर कृष्ण पंचायत के हरिपुर कृष्णा गांव को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाय. साथ ही जितने भी परिवार बाढ़ की चपेट में है उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई जाए.

मुखिया को ग्रामीणों ने घेरा
वहीं ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि जब रामपुर कृष्णा पंचायत बाढ़ की चपेट में आई तब इसकी सुचना पंचायत के मुखिया को दी गयी. उस वक्त मुखिया पति द्वारा कहा गया कि हरपुर गांव बाढ़ से ग्रस्त नहीं है. वहीं आज जब मुखिया गांव में घूमने आए तो उनकी गाड़ी ही बाढ़ के पानी में फंस गई. उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया से लोगो को बड़ी उम्मीद होती है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने मुखिया का घेराव किया. वहीं मुखिया ने कहा कि लोग गलतफहमी का शिकार हो गए हैं. ऐसी कोई बात नही है. उन्होंने कहा कि वो वरीय पदाधिकारी से मिलकर इस मामले से अवगत कराकर लोगो को लाभ दिलाने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details