मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) में एक प्रेमी जोड़े पर उग्र भीड़ ने कहर बरपाया. गांव के लोगों ने दोनों को काफी देर तक बेरहमी से पीटा. बाल पकड़कर महिला को घसीटा गया और लात-घूंसों से उसकी पिटाई की गई. वहीं, युवक को गांववालों ने कीचड़ में घसीट-घसीटकर मारा. दोनों को गांव के लोगों ने स्कूल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें-Video: शिक्षा के मंदिर में फूहड़ डांस, दोनों हाथ में कट्टा लेकर युवक ने लगाए ठुमके
घटना मोतीपुर थाना (Motipur Police Station) क्षेत्र के जहांगीरपुर इलाके का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का प्रेम संबंध गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ था. दोनों को गांव के लोगों ने स्कूल में पकड़ लिया. इसके बाद पंचायत बुलाई गई और भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई की गई. महिला को जब गांव के युवक पीट रहे थे तो मौके पर मौजूद दूसरी महिलाओं ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन युवक नहीं माने. पूरे गांव के लोगों के सामने महिला को पीटा गया.