मुजफ्फरपुर: जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में कार्यरत एक सुरक्षाकर्मी का अस्पताल परिसर में खुलेआम शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आईकार्ड लगाए सुरक्षाकर्मी छोटी बोतल से शराब पीते हुए दिख रहा है.
मुजफ्फरपुर: SKMCH परिसर में सुरक्षाकर्मी का शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो वायरल - शराब के साथ सुरक्षाकर्मी का वीडियो वायरल
गुरुवार रात को शराब के नशे में ही आरोपी सुरक्षाकर्मी मरीज के महिला परिजन से भी उलझ गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने इस मामले की शिकायत सिक्योरिटी प्रबंधक से की थी. हालांकि इसके बावजूद अब तक सुरक्षाकर्मी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.
वीडियो गुरुवार रात की बताई जा रही है. जिसमें शराब के नशे में ही आरोपी सुरक्षाकर्मी मरीज के महिला परिजन से भी उलझ गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने इस मामले की शिकायत सिक्योरिटी प्रबंधक से की थी. हालांकि इसके बावजूद अब तक सुरक्षाकर्मी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर स्थित किसी दुकानदार ने ही वीडियो रिकॉर्ड की है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद अहियापुर के प्रभारी थानेदार ने भी एसकेएमसीएच मामले में छानबीन शुरू कर दी है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एसकेएमसीएच परिसर में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एजेंसियों ने चुप्पी साध रखी है.