बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के औराई में सड़क हादसा, बच्ची की मौत पर सड़क जाम, मुआवजे की मांग - औराई में सड़क हादसे में बच्ची की मौत

औराई पनापुर में सड़क हादसे में बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजन औराई मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Mar 12, 2021, 5:16 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला औराई थाना क्षेत्र के पानापुर के पास का है. जहां अज्ञात व्यक्ति के दो पहिया वाहन की चपेट में आने से 3 साल की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. वहीं, ठोकर मार कर वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-पटना में कूड़ा गाड़ी की टक्‍कर से बच्‍चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सड़क हादसे में बच्ची की मौत
वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग बच्ची को औराई पीएचसी में इलाज के ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान रामनगर पानापुर निवासी 4 वर्षीय इंद्रासन कुमारी के रुप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर लाने के बाद औराई ब्लॉक गेट के सामने परिजनों ने रोड जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: रफीगंज सीओ की गाड़ी की टक्कर से घायल एक युवक की मौत, परिजनों ने मांगा मुआवजा

आवागमन में हो रही परेशानी
इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर औराई मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करना शुरु कर दिया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details