मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एकमालगाड़ी बेपटरी (Goods Train Derailed) हो गई. ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. जिस वजह से परिचालन पर आंशिक रूप से असर पड़ा है. ये घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड (Muzaffarpur-Samastipur Railway Line) के नारायणपुर स्टेशन (Narayanpur Station) की है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में बड़ा हादसा टला, बेपटरी होकर टूटा मालगाड़ी का पहिया
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर रविवार देर शाम उस समय परिचालन आंशिक रूप से बाधित हो गया, जब एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. इस घटना की वजह से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई. रेल महकमा में भी हड़कंप मच गया.
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर हादसा घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि इससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. पूरे मामले की जांच में अधिकारी जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: बंद फाटक से बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स...अचानक आ गई ट्रेन... देखें फिर क्या हुआ
मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) के डिप्टी एसएस विनय कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. टीम लगी है, जल्दी ही दोबारा से मालगाड़ी को पटरी पर ले आया जाएगा. साथ ही इस रेलखंड पर रेल परिचालन बहाल (Rail Operations Resumed) करने के लिए तेजी से काम चल रहा है.ट
विनय कुमार ने कहा कि खाली टंकी निकल रहा था, तभी उसके दो डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर हादसे के पीछे की क्या वजह रही है.