मुजफ्फरपुरःट्रक ऑनर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की. सरकार के 14 चक्का और उससे अधिक चक्के की गाड़ियों पर बालू गिट्टी के परिवहन पर रोक को एसोसिएशन ने काला कानून बताया है. बिहार सरकार ने 16 दिसम्बर को एक कानून लागू किया है. इसके तहत बिहार के अंदर 14 चक्के और उससे अधिक चक्के की ट्रकों से बालू-गिट्टी की ढ़ुलाई नहीं की जाएगी.
'अंग्रेज चले गए पर अंग्रेजी शासन नहीं गई'
बिहार सरकार ने अधिक चक्के की गाड़ियों पर बालू गिट्टी के परिवहन पर रोक सड़कों की सुरक्षा और उसके लंबे अवधि तक टिके रहने को लेकर किया है. इसके विरोध में ट्रक मालिक सड़कों पर उतर आए हैं. ट्रक मालिकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए इस कानून को वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंग्रेज चले गए पर अंग्रेजी शासन नहीं गई.