बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद, पुलिस महकमे में हड़कंप

मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम मिलने (Bomb found in Muzaffarpur) से हड़कंप मच गया. एक घर से पुलिस ने तीन टाइम बम बरामद किया. साथ ही कुछ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है. वहीं बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद
मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद

By

Published : Feb 11, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:13 PM IST

मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम मिलने (time bombs recovered from Muzaffarpur) की खबर सामने आ रही है. एक घर में टाइम बम होने की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम को तैयार कर सूचना मिलने वाली जगह पर भेजा. पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ता भी था. बिना देरी किये टीम ने तीनों टाइम बम को निष्क्रिय किया. यह मामला जिले के मिठनापुर थाना क्षेत्र के तीकोठिया का है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में बम ब्लास्ट से दहला इलाका, 2 बच्चे जख्मी

सभी बमों को किया गया डिफ्यूजःदरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिठनापुर थाना क्षेत्र के तीनकोठिया में एक घर में टाइम बम रखा हुआ. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अविलंब छापेमारी की. इस दौरान एक ही घर से तीन टाइम बम बरामद किया गया. साथ ही वहां मौजूद कुछ संदिग्धों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि टाइम बम के साथ मामा भांजा सहित कई हिरासत में लिये गए हैं. सभी से पूछताछ जारी है. बरामद किए गए तीनों बम को पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्ते के हवाले कर दिया. इसे सफलतापूर्वक बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है.

गिरफ्तार संदिग्धों से चल रही पूछताछः पुलिस ने इस दौरान मौके से कई अन्य चीजें भी बरामद की है. वहीं तीन से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मामा सैफ आलम और भांजा जावेद अहमद उर्फ सिक्कू है. साथ ही पकड़े गए अन्य अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावा कई जगहों पर छापेमारी भी चल रही है. पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि मिठनपुरा इलाके से बम बरामद हुई है. इसमें गिरफ्तारियां भी की गई है. अभी पूछताछ चल रही है देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

"मिठनपुरा इलाके से बम बरामद हुई है. इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सभी से पूछताछ चल रही है. स्मैक तस्करी की सूचना पर छापेमारी की गई थी. उसी क्रम में टाइमर लगा बम बरामद किया गया है. वहीं एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है " -राकेश कुमार, एसपी, मुजफ्फरपुर

स्मैक की तस्करी को लेकर की गई थी छापेमारीः मुजफ्फरपुर एसपी ने बताया कि मिठनपुरा थानान्तर्गत तिनकोठिया मुहल्ला में स्मैक (नशीला पदार्थ) की तस्करी व व्यापार की सूचना मिलने पर स्मैक कारोबारियों के संभावित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की गई. इस क्रम में तिनकोठिया निवासी मो. जावेद अहमद उर्फ सिन्हु, पिता खलील अहमद के कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ (स्मैक) तैयार किए जाने वाला ठोस पदार्थ और उपयोग में लाए जाने वाले मादक पदार्थ, खोखा, टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम बरामद हुआ.

स्मैक की पुड़िया और बम बरामदः इस मामले में मुख्य आरोपी मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान व खोज के लिए कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में 600 ग्राम मादक पदार्थ तैयार किया जाने वाला ठोस पदार्थ,स्मैक- लगभग 100 पुड़िया, खोखा- 05, टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस तीन बम, चार मोबाईल बरामद हुआ.

छापेमारी दल में राघव दयाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर, अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, श्रीकांत सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, मिठनपुरा, पुअनि कुमार अभिषेक, जिला आसूचना इकाई, पुअनि मनमोहन कुमार, काजीमोहम्मदपुर थाना, पुसअनि ज्योती कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई और जिला आसूचना इकाई के कर्मी व मिठनपुरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

Last Updated : Feb 11, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details