मुजफ्फरपुर: प्रदेश के कटरा (अम्बेडकर नगर) में गुरुवार को दो बाइक सवार बैखौफ बदमाशों ने स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध गोली चला दी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने 3 को मारी गोली, 2 की हालत नाजुक - SSP
मुजफ्परपुर में एक बाइकसवार ने कुछ लोगों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें तीन लोग बरी तरह से जख्मी हो गए.
अंधाधुंध की फायरिंग
बता दें कि स्थानीय लोग आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी बेखौफ बदमाशों ने उनपर बेहिसाब गोलियों की बरसात कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने एहतिहातन बरतते हुए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें घायलों में दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों की नाम रवि कुमार ,रघुनाथ पासवान और मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है.
एसएसपी ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही कटरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी अपराधियों ने कटरा थाने के समीप गोली बारी की थी. इस गोलीबारी की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है. वहीं एसएसपी मनोज कुमार ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.