मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह (Robbery Gang) के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने लुटेरों से हथियार, कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा, 7 अपराधियों सहित चालीस लाख का माल बरामद
एएसपी इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतपुर ओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान करजा पुलिस के सहयोग से हथियार के साथ में इन 3 अपराधियों को धर दबोचा है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से सरैया इलाके में लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
''पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के बहोरखा गांव के निवासी हैं. इन सभी के पास से देसी पिस्टल, गोली और लूट में इस्तेमाल करने वाले चाकू भी बरामद हुए हैं और पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.''-सैय्यद इमरान मसूद, पश्चिमी एएसपी
ये भी पढ़ें-दिव्यांग महिला के घर में घुसकर बांधे हाथ पैर, फिर किया कुछ ऐसा कि सुनकर आप हो जाएंगे शर्मसार
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में विशेष पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर 40 लाख रुपए के सरसों तेल से लदी लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया था. गिरफ्तार अपराधी बिहार से गाड़ी लूटकर झारखंड में खपाते थे. पुलिस ने इन सब के पास से मोबाइल (Mobile) फोन, लूटी गई बाइक और ट्रक को बरामद कर लिया.
वहीं, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में दिनोंदिन अपराधियों के मनोबल बढ़ते जा रहा है. कुछ दिन पहले जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. दरअसल, कथैया थाना इलाके में एक दिव्यांग महिला के घर में घुसकर उसके हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म की (Attempt To Molest Woman) कोशिश की गई. पीड़िता के शोर मचाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. बता दें कि पीड़िता आंखों से देख पाने में सक्षम नहीं है.