बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोचहां में लगी 3 घरों में भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक - House fire

जिले के कर्णपुर गांव में 3 घरों में देर रात भीषण आग लग गई. इस घटना में लाखों की संपत्ति समेत दो बकरियां झुलस गईं. पीड़ित परिवार वालों ने इस घटना के बाद प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

House fire
House fire

By

Published : Mar 22, 2021, 5:36 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर गांव स्थित 3 घरों में देर रात भीषण आगलग गई. आग की लपटें काफी भयावह थी. देखते ही देखते एक दूसरे से सटे सभी घरों में आग लग गई. इस घटना में लाखों की संपत्ति समेत दो बकरियां झुलस गई.

बोचहां में दिया से 3 घरों में लगी आग

यह भी पढ़ें -जमुई: घटियानी गांव के एक घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

इस घटना में पीड़ित राम प्रवेश सहनी, अमरनाथ सहनी और रामा नंद साह के घर जल गए. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि रात में दिया जलाया गया था, जिसके कारण यह घटना हुई है. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान अमरनाथ सहनी बचाब के क्रम में बुरी तरह झुलस गया. जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

लाखों की संपत्ती राख

यह भी पढ़ें -बांका में आग लगने से तीन घर जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का सामान जला

इस घटना की सूचना बोचहां थाना से लेकर सीओ को दी गयी है. जहां पीड़िता ने अंचल प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग किया है. इधर, सीओ ने राजस्व कर्मचारी से जांच रिपोर्ट की मांग की है. ताकि पीड़ित को सरकारी सहायता दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details