बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में कहर बरपा रहा AES, तीन नए मरीजों की हुई पुष्टि - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

मुजफ्फरपुर में एईएस के तीन नए मरीज एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. अब तक आंकड़ा 45 पहुंच चुका है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jun 11, 2020, 7:37 PM IST

मुजप्फरपुर: जिले में एईएस का कहर लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को चमकी बुखार से पीड़ित तीन बच्चों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ितों की 45 हो गई है. हालांकि, इसमें सात बच्चों की मौत भी हो चुकी है.

डॉ. सुनील शाही, अधीक्षक

एसकेएमसीएच के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने बताया कि एईएस से पीड़ित तीन नए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों की इलाज जारी है. अधीक्षक ने आगे कहा कि अब तक चमकी बुखार से 34 बच्चे ठीक होकर घर लौट गए हैं.

देखिए रिपोर्ट

2019 में भी बीमारी ने बरपाया खबर
बता दें कि साल 2019 में भी चमकी बुखार ने बिहार में जबरदस्त कहर बरपाया था. मुजफ्फरपुर में करीब 200 से अधिक बच्चों की इस बीमारी से जान चली गई थी. इसके बाद विपक्ष ने बिहार सरकार और खासकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की खूब आलोचना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details