बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: घर में चोरी कर दीवार पर सेविंग क्रीम से लिखा कोड, माथापच्ची कर डिकोड कर रही पुलिस - lakhs rupees theft in house in muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर पताही स्थित एक घर में रविवार की देर रात करीब दो बजे चोरों ने घर में घुसकर महंगे सामान समेत कई लाख रुपये के आभूषणों की चोरी की और फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Muzaffarpur Crime News
Muzaffarpur Crime News

By

Published : Apr 24, 2023, 11:03 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी(Theft In Muzaffarpur) की अजीबो गरीब घटना सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के महमदपुर पताही इलाके में देर रात में घर में घुसकर चोरी की. जहां चोरों ने करीब 5 से 7 लाख रुपये का आभूषण और अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया. यहीं नहीं उन चोरों ने घर से जाते समय वहां मौजूद शेविंग क्रीम और कोलगेट को मिलाकर अल्फाबेटिकल कोड दिवार पर कुछ अल्फावेटिक वर्ड में लिख दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए.

ये भी पढ़ें-Vaishali News: स्कॉर्पियो सवार चोर पटना से वैशाली आकर करते थे बकरी चोरी, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

खिड़की के ग्रिल तोड़कर कमरे में रखें आभूषण: सदर थाना क्षेत्र गृहस्वामी कमलेश चंद्र शर्मा के आवास पर चोरी की गई. मकान मालिक जब रात में दो बजे के करीब जागने के बाद बाथरुम जाने लगे. तब देखा कि घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ है. तब जाकर अंदर कमरे में देखा तब वे दंग रह गए. उनके घर से सभी सामान गायब थे. गोदरेज को तोड़कर सभी जेवरात निकाले हुए थे. बाथरुम के गेट पर देखा कि कोलगेट और सेविंग क्रीम को मिलाकर दिवार पर चोरों ने कुछ कोड भी लिखा है. तभी मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी है.

कोड लिखकर चोरी की घटना से लोगों में दहशत: इस चोरी की घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों को मिली तब घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की चोरी हमारे इलाके में पहली बार हुआ है. जब चोरी की घटना के बाद इस तरह का कोई कोड लिखता है. पता नहीं इसका क्या रहस्य है, कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं होगी. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details