बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनवमी पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था, धूमधाम से मनाया जा रहा पर्व - Yuva

शहर में बड़े ही धूमधाम से शनिवार को रामनवमी का त्योहार मनाया गया. जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ हजारों की संख्या में रामभक्त सड़कों पर उतर कर जुलूस में शामिल हुए.

रामनवमी

By

Published : Apr 13, 2019, 7:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: शहर में बड़े ही धूमधाम से शनिवार को रामनवमी का त्यौहार मनाया गया. जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ हजारों की संख्या में राम भक्त सड़कों पर उतर कर रामनवमी की रैली निकाली. इस दौरान पूरा मुजफ्फरपुर भगवा रंग में रंगा दिखा. हिन्दु सेना समिति ने शहर में रामनवमी शोभा यात्रा की रैली निकाली, जिसमें शहर के तमाम राम भक्त शामिल हुए.

इस दौरान क्षेत्र में लोग सड़कों पर उतरकर रामनवमी का त्यौहार मनाया. रामनवमी पर्व हमेशा से यहां के युवाओं में जोश का सचांर करता है. युवाओं में खासकर इस त्यौहार को लेकर काफी उत्सुकता रहती है. युवाओं ने भगवा वस्त्र धारन कर हाथ में झंडा लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए शहर में शोभा यात्रा निकाली.

रामनवमी शोभा यात्रा

शहर में शांति व्यवस्था रही कायम
बड़े ही धूमधाम के साथ आज मुजफ्फरपुर में रामनवमी का त्यौहार मनाया गया. भक्तों ने झूमते, नाचते, गाते हुए शहर के कई मार्गों से शोभा यात्रा निकली. इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा. हर्षोल्लास के साथ राम भक्तों ने रामनवमी मनाया.पूरे शहर में भक्तिमय महौल बना हुआ है. इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम रही. प्रशासन ने पूर्ण तैयारी के साथ शहर मे शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी. इस दौरान शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details