बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं केजरीवाल', बेटे की गिरफ्तारी पर भड़कीं तेजिंदर बग्गा की मां - muzaffarpur latest news

पंजाब पुलिस द्वारा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से जबरन गिरफ्तार किए जाने की घटना को उनकी मां कमलजीत कौर (Tejinder Bagga mother Kamaljit Kaur) ने अरंविद केजरीवाल की गुंडागर्दी बताया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हाथ में पंजाब पुलिस आ गई है, तो क्या वे गुंडागर्दी करेंगे?

कमलजीत कौर,  तेजिंदर बग्गा की मां
कमलजीत कौर, तेजिंदर बग्गा की मां

By

Published : May 7, 2022, 12:32 PM IST

Updated : May 7, 2022, 12:41 PM IST

मुजफ्फरपुरः शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली से बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP Leader Tejinder Bagga) की गिरफ्तारी के बाद दिनभर सियासी बवाल मचा रहा. वहीं दिल्ली पुलिस ने बग्गा को ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. इस बीच अपने बेट की इस तरह हुई गिरफ्तारी के बाद उनकी मां कमलजीत कौर (Kamaljit Kaur Attack on Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हाथ में पंजाब पुलिस आ गई है, तो क्या वे गुंडागर्दी करेंगे? उन्होंने पंजाब पुलिस को केजरीवाल की कठपुतली भी कहा.

ये भी पढ़ेंः Bagga return : दिनभर चला बवाल 20 घंटे बाद तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

कमलजीत कौर, तेजिंदर बग्गा की मां

दरअसल, तेजिंदर सिंह बग्गा की मां अपने बेटे की गिरफ्तारी के वक्त दिल्ली में नहीं थीं. वो अपने मायके बिहार के मुजफ्फरपुर आई हुई थीं. जहां उन्हें ये खबर तेजिंदर सिंह बग्गा के पिता ने फोन पर बताई. जिसके बाद वो बहुत परेशान हो गईं. मुजफ्फरपुर में उन्होंने ईटीवी भारत के पत्रकार से बात करते हुए कहा कि ''ये केजरीवाल की गुंडागर्दी है, बिना किसी सूचना के मेरे बेटे को इस तरह गिरफ्तार किया गया, जो कहीं से भी सही नहीं है.''

''हमें कोई सूचना नहीं थी कि वो क्या करने वाले हैं, मैं तो बिहार आई हुई हूंं. मेरे पीछे शुक्रवार को अचानक से हमारे घर पर सिविल ड्रेस में कुछ लोग आए और तेजिंदर को जबरन पकड़कर ले जाने लगे. उसने मिन्नत करते हुए कहा कि कम से कम पगड़ी तो पहन लेने दो. लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. इसी बीच मेरे पति ने मुझे फोन पर जानकारी देनी चाही तो फोन छीन लिया गया. उनके साथ मारपीट भी की गई. क्या पंजाब पुलिस उसके (केजरीवाल) हाथ में आ गई तो वो गुंडागर्दी करेगा. ये सब एक साजिश के तहत केजरीवाल सरकार ने किया है'' -कमलजीत कौर, तेजिंदर सिंह बग्गा की मां

'साजिश के तहत बेटे को फंसाया गया':तेजिंदर सिंह बग्गा की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल के हंसने पर टिप्पणी की थी. इसे लेकर तेजिंदर ने आवाज उठाई थी. दिल्ली सीएम ने कहा था कि ये फ़िल्म झूठी है. इसे लेकर दिल्ली में प्रदर्शन भी हुए. तेजिंदर ने सिर्फ इतना कह था कि अगर आप माफी नहीं मांगेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपको छोड़ेंगे नहीं. इस बात को केजरीवाल ने दूसरे नजरिए से देखा और कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है. बस इसी को लेकर एक साजिश के तहत उनके बेटे को फंसाया गया है.

ये भी पढ़ेंः'द कश्मीर फाइल्स' पर पोस्टर वॉर:... 'जिसे तुम झूठी फिल्म बताते हो, वह इतिहास है हमारा'

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा के दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. उसके बाद सुबह 8.30 बजे बग्गा को साथ लेकर वे पंजाब के लिए रवाना हुई. कुछ देर के बाद बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, उनके बेटे को उठाकर ले गई, उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बग्गा को ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया और तुरंत तेजिंदर बग्गा को लाने के लिए रवाना हो गई.

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को रोकाः उधर, बग्गा को लेकर पंजाब जा रहे पुलिस टीम के काफिले को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था. दोपहर में जब दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची तब हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार दोपहर तीन बजे दिल्ली पुलिस बग्गा को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. वहीं, इस तमाम घटनाक्रम के बाद तेजिंदर सिंह बग्गा की मां ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, इसे एक साजिश करार दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 7, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details