मुजफ्फरपुरः जिले में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे शिक्षक अब कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाएंगे. नियोजित शिक्षक पिछले कई दिनों से हड़ताल कर धरने पर बैठे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शिक्षकों ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रखंड समन्वय समिति ने इसकी घोषणा की.
मुजफ्फरपुरः हड़ताली शिक्षक करेंगे कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक - कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता
अनिश्चितकालीन हड़ताल के 26वें दिन भी कांटी बीआरसी पर नियोजित शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने रविवार 31 मार्च तक धरना स्थगित कर दिया है.
31 मार्च तक धरना स्थगित
अनिश्चितकालीन हड़ताल के 26वें दिन भी कांटी बीआरसी पर नियोजित शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने रविवार 31 मार्च तक धरना स्थगित कर दिया है. इस दौरान शिक्षक गांवों में कोरोना को लेकर अभियान चलाएंगे.
अभी जारी रहेगा हड़ताल
सभी हड़ताली नियोजित शिक्षक इस गंभीर स्थिति में अब अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे. हालांकि शिक्षकों का हड़ताल अभी जारी रहेगा.