बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत लाश - मुजफ्फरपुर में महिला का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

मुजफ्फरपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. उसकी लाश क्षत-विक्षत स्थिति में रेलेवे ट्रैक (woman body found at railway track in Muzaffarpur) पर मिली. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

महिला का शव
महिला का शव

By

Published : Oct 28, 2022, 11:42 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र (Sakra police station) में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत (Suspicious death of married woman in Muzaffarpur) हो गई. उसका शव ढोली एवं दुबहा स्टेशन के बीच 77 नंबर गुमटी के पास क्षत-विक्षत स्थिति में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा एवं रेल पुलिस को दी. रेल पुलिस और सकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की, जिसके बाद महिला की पहचान कर ली गई.

ये भी पढे़ंःमुजफ्फरपुर: करवा चौथ व्रत के दिन पति बना शैतान, काट डाली पत्नी की जीभ

गांव के ही किसी युवक से था महिला का संबंधः घटना के संदर्भ में अब तक पुलिस को लिखित सूचना परिजनों द्वारा नहीं दी गई है. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. सकरा पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. उधर घटना के संदर्भ में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं. जितने लोग उतनी बातें कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि महिला और उसके पति के बीच अच्छे संबंध नहीं थे, महिला का संबंध गांव के ही किसी युवक से था इसकी जानकारी जब गांव के लोगों के हुई तो उसके प्रेमी को पकड़कर पंचायत आयोजित की. जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के माध्यम से मामला को सुलझा दिया लेकिन यह बात रिंकी के ससुराल वालों को नागवार गुजरी. दीपावली के एक दिन बाद रिंकी ने जहर खा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. रिंकी ने जहर खुद खाया या उसे खिलाया गया यह मामला रहस्यमय बना हुआ है.

पंचायत के लोगों से पुलिस की पूछताछ जारीःलोगों का मानना है कि अगर महिला ने स्वयं जहर खाकर आत्महत्या की होती तो उसके शव को रेलवे पटरी पर नहीं फेंका जाता. बृहस्पतिवार को रेलवे पटरी पर कई टुकड़ों में नवविवाहिता के शव मिलने के बाद ससुराल वालों पर हत्या करने और उसके शव को फेंकने देने की चर्चा आम है. पुलिस इस मामले पर गहन छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक पंचायत आयोजित कर दोनों के बीच मामला को सुलझाया था. जिसकी जानकारी लोगों ने दी है. वैसे लोग जो पंचायत में थे उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

"घटना के संदर्भ में परिजनों के द्वारा अब तक कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल छानबीन चल रही है. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी"- अबू सैफी मुर्तुजा, थाना अध्यक्ष

ठीक नहीं थी महिला के पति की मानसिक स्थितिः अच्छी लोगों का यह भी कहना है कि महिला के पति की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके कारण दोनों में अनबन रहती थी. महिला के ससुर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सकरा एवं रेल पुलिस हत्या के कारणों का पता कर रही है. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. डीएसपी प्रशिक्षु सह थाना अध्यक्ष सकरा अबू सैफी मुर्तुजा ने कहा कि दुबहा के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक शव के मिलने की सूचना मिली थी पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और के पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details