मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बदपुरा में दो दिनों से लापता शख्स 40 वर्षीय संतोष शर्मा की उसी के घर के पीछे से लाश (Murder In Muzaffarpur) बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि संतोष की नाबालिग बेटी ( Minor Daughter) ने कुछ दिनों पहले प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में शादी रचा ली थी, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे. दो दिनों से नाबालिग लड़की का पिता गायब था और अब उसका शव मिला है. हत्या की इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Jamui Crime News: जिले के कुख्यात अपराधी की बांका में बदमाशों ने की हत्या
संतोष के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों को आरोपित किया है. परिजनों का कहना है कि "25 जून को नाबालिग बेटी ने प्रेम प्रसंग में शादी कर ली थी. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था. पंचायत में एक लाख की राशि का जुर्माना भी लगाया गया. इसी बीच संतोष शर्मा की हत्या हो गई. हत्या होने के बाद पुलिस सारे बिंदु पर छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी."
वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 25 जून को लड़की ने अपने जीजा के भाई से शादी रचा ली थी. शादी की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने दूल्हे को बांध दिया. उसके बाद उसके ऊपर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया, जिसको लेकर एक बॉन्ड पेपर भी बनाया गया. पंचायत में सभी लोगों के बीच लड़की के पिता पर 3 जुलाई को राशि देने को लेकर दबाव भी बनाया गया. इसी बीच संतोष शर्मा की घर के पीछे हत्या कर दी गई. वहीं मृतक के पिता ने घटना को लेकर अपनी बहू को ही जिम्मेदार माना है.
मृतक के पिता ने बताया कि "16 जुलाई की शाम से बेटा घर से लापता हो गया. सोमवार दोपहर घर के पीछे गड्ढें में शव मिलने की सूचना मिली. गर्दन पर चाकू से हमले के निशान मिले हैं. अब इस मामले में का पुलिस ही खलासा कर सकती है."
बताया ये भी जा रहा है कि मृतक की बेटी 13 वर्ष की है जिसने 35 वर्षीय शख्स के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. लड़की की मां इस शादी के पक्ष में थी लेकिन ग्रामीण उस बात का विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर लड़के पक्ष पर जुर्माना भी लगाया था. लड़की के पिता पंचों की बात से सहमत थे लेकिन पत्नी विरोध में थी. इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. चार दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ था.