मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के बाड़ा जगन्नाथ के छात्र सूरज हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के समक्ष हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी प्रस्तुत किया गया है. सुनवाई के बाद न्यायलय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मुजफ्फरपुर में सूरज हत्याकांड क्या है पूरा मामला
बीते गुरुवार को आपसी विवाद में बाड़ा जगन्नाथ गांव के स्कूल में घुसकर युवक ने छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हांलाकि आरोपी अभी नबालिग है. आरोपी ने बताया कि 2 दिन पहले मृतक सूरज की मां ने उसके साथी मुन्ना राय पर पर्स छीनने का आरोप लगाते हुए उसे घर पर जमकर हंगामा किया था.
नशे में की थी हत्या
वहीं आरोपी ने बताया कि बाड़ा जगन्नाथ के सरकारी स्कूल के पीछे एक खंडहर है. जिसमे वह नशा कर रहा था. वहां से निकलने के बाद बाहर में कुछ लड़कों ने उसके के साथ मारपीट की और गालियां दी. जिसके बाद आवेश में आकर उसने सूरज को चाकु मार दी.