मुजफ्फरपुर:एलएस कॉलेज परिसर में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीजी के 24 वर्षीय छात्र राजवर्द्धन सिंह को गोलियों से भून डाला. मृतक के परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है.
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में छात्र की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी 8 गोलियां - student shot dead in college campus
मुजफ्फरपुर के एलएस काॅलेज में एक छात्र की बाइक सवारों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है.
जमीन विवाद में हुई हत्या
पुलिस ने घटना स्थल से 8 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृतक के सिर में आधा दर्जन गोलियां मारी गई. मृतक जिले के कटरा थाना के धनौर का रहने वाला था. मृतक छात्र बिहार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई कर रहा था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
विवि थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. सूचना पर पहुंचे चाचा रामनरेश सिंह व अन्य परिजन ने जमीन विवाद में ग्रामीण पर साजिश कर हत्या कराने का आरोप लगाया है.