बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों के साथ हड़ताली शिक्षकों ने की मारपीट, मामला दर्ज

मूल्यांकन केंद्र पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 शिक्षकों की पहचान की गई है. डीईओ के मुताबिक सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Feb 26, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 3:37 PM IST

मुजफ्फरपुर:पूरे बिहार में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. इसका असर परीक्षा मूल्यांकन कार्य पर भी पड़ रहा है. जिले में हड़ताली शिक्षकों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी के मूल्यांकन कार्य को जबरन बाधित किया. हड़ताली शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षकों के साथ मारपीट भी की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पूरी घटना के बाद जिला प्रशासन ने एफआईआर किया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर ने हड़ताली शिक्षकों के इस कार्य पर नाराजगी जताई है. यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चैपमैन स्कूल में हुई है. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है. शिक्षकों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती. डीईओ के मुताबिक पूरी घटना मूलयांकन केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार में बड़ी संख्या में घुसपैठिए हैं, उनकी पहचान होगी- मंत्री विनोद सिंह

डीईओ विमल ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला मिठनपुरा थाना में दर्ज कराया गया है. विभाग की तरफ से 13 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details