मुजफ्फरपुर:पूरे बिहार में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. इसका असर परीक्षा मूल्यांकन कार्य पर भी पड़ रहा है. जिले में हड़ताली शिक्षकों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी के मूल्यांकन कार्य को जबरन बाधित किया. हड़ताली शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षकों के साथ मारपीट भी की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पूरी घटना के बाद जिला प्रशासन ने एफआईआर किया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर ने हड़ताली शिक्षकों के इस कार्य पर नाराजगी जताई है. यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चैपमैन स्कूल में हुई है. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है. शिक्षकों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती. डीईओ के मुताबिक पूरी घटना मूलयांकन केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.