मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा चौक पर स्थित एक कपड़ा दुकान से 5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. रौशन कुमार के कपड़ा दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें:पटना: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर
दुकान से चोरी
बता दें कि सुबह होने पर जब दुकानदार रौशन कुमार जब दुकान पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का शटर तोड़कर लगभग चार से पांच लाख रुपये का कपड़ा चोरी कर लिया गया है. घटना के बाद मामले में दुकानदार रौशन कुमार ने तुर्की ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है.