बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे SSP, बैठक में दिए कई निर्देश - meeting

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. जितने भी सेवा दल के सदस्य हैं उनको ब्रीफिंग की गई है.

पूजा-अर्चना

By

Published : Jul 15, 2019, 10:00 PM IST

मुजफ्फरपुर:श्रावणी मेला 2019 को लेकर तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं. 17 जुलाई से मेले का शुभारंभ होगा. वहीं, 22 जुलाई को पहली सोमवारी है. कांवरिया 21 जुलाई से ही जल अर्पण करने लगेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

मंदिर भ्रमण के बाद की बैठक
मुजफ्फरपुर प्रशासन ने भी श्रावणी मेले में सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है. जगह जगह पुलिस बल व सेवा दल मुस्तैद रहेंगे. सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में अर्घा का लोकार्पण हुआ. लोकार्पण के उपरांत मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मंदिर का जायजा लिया. वहां उन्होंने पहले पूजा-अर्चना की. उसके बाद सेवा दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. बैठक के दरमियान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए.

बैठक में मौजूद लोग

अच्छा कार्य करने पर मिलेगा सम्मान
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. जितने भी सेवा दल के सदस्य हैं उनको ब्रीफिंग की गई है. वहीं, आगामी 19 जुलाई को पुलिस के जवानों को भी ब्रीफिंग की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो पुलिस पदाधिकारी या जवान अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस बार पिछले वर्ष से ज्यादा संख्या में राज्य सरकार के तरफ से पुलिस बल दिया गया है.

पूजा-अर्चना के बाद दिए निर्देश

जानें क्या है तैयारी?
श्रावणी मेले के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. जिसके माध्यम से मंदिर के अंदर की गतिविधियों से बाहर तैनात अधिकारी व अन्य लोग अवगत होते रहेंगे. पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर क्लोज सर्किट कैमरे की नजर रहेगी. 34 कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं. जिसके माध्यम से कांवरिया मार्ग और गरीबनाथ मंदिर से लेकर अन्य स्थानों पर पैनी नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details