मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार पुलिस की सक्रियता के बाद भी कानून व्यवस्था का आपराधिक तत्व मजाक उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के गोरिहारी की है. जहां दिनदहाड़े दो पक्षो के बीच सरेआम हुई गोलीबारी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरपुर: दो पक्षो के बीच गोलीबारी का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश - गोलीबारी का वीडियो हुआ वायरल
जिले के तुर्की ओपी के गोरिहारी में दो पक्षो के बीच हुई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो में कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद कुढ़नी थाना में इस संबंध में प्रथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जमीन विवाद में हुई झड़प
बता दें कि सरेआम हुई गोलीबारी की घटना के दौरान दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो हथियार लहराने के साथ फ़ायरिंग करते नजर आ रहे हैं. प्रारंभिक जांच में एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दो पक्षों के जमीन विवाद में यह झड़प हुई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.