मुजफ्फरपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से जिले में विशेष सफाई और सैनिटाइजेशन का अभियान शुरू किया गया. इसकी शुरुआत समाहरणालय से जिलाधिकारी की देख-रेख में की गई. जिलाधिकारी चंदशेखर सिंह ने बताया कि नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि 20 सदस्यीय टीम गठित कर रोस्टर वाइज काम कराना सुनिश्चित करें.
मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस को लेकर छिड़काव अभियान शुरू, सरकारी दफ्तरों को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार से शहर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. इसके तहत सरकारी दफ्तरों और पब्लिक प्लेस पर संक्रमण मुक्त दवा का छिड़काव किया गया.
सैनिटाइजेशन का काम शुरू
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार से शहर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. इसके तहत सरकारी दफ्तरों और पब्लिक प्लेस पर संक्रमण मुक्त दवा का छिड़काव किया गया. समाहरणालय परिसर से इस अभियान की शुरुआत की गई. इसके बाद पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया जाएगा. बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड सहित सभी प्रमुख बाजार और सरकारी दफ्तरों में नियमित रूप से छिड़काव कराया जाएगा.
सभी संस्थाएं मिलकर करें काम
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन सभी आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करें. साथ ही लोगों को जागरूक करें. ताकि इतनी बडी चुनौती का सामना आसानी से किया जा सके.