मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सकरा में मंदिर में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तारकिया है.
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक मंदिर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर मनियारी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने 6 अपराधियों को 3 देसी कट्टा, 9 कारतूस, 2 बाइक, 7 मोबाइल फोन और 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.