बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर ताजा समाचार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा के साथ अन्य कई सामान बरामद किया गया है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 8:27 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सकरा में मंदिर में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तारकिया है.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक मंदिर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर मनियारी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने 6 अपराधियों को 3 देसी कट्टा, 9 कारतूस, 2 बाइक, 7 मोबाइल फोन और 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले जानकारी देते हुए डीएसपी पश्चिमी इमरान मसूद और डीएसपी हेडक्वार्टर बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि-

पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में विशेष सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट और चोरी करने वाले अपराधियों को हथियार समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही इन अपराधियों पर चोरी और लूट के पूर्व के भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ कर अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी ले रही है. -इमरान मसूद,डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details