मुजफ्फरपुर:जिले मेंएसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 14 लाख नकद, दो सोने का चेन, चार मोबाइल और डेढ़ किलो चरस बरामद किया है. इसके साथ ही 160 रुपये नेपाली करेंसी भी बरामद की गई है.
मुजफ्फरपुर: SIT ने डेढ़ किलो चरस और 14 लाख नकद के साथ 5 तस्करों को दबोचा - मुजफ्फरपुर समाचार
जिले में एसआईटी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चरस के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के अन्य सामानों की भी बरामदगी की गई है.
पांच तस्कर गिरफ्तार
जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर के निकट एसआईटी की टीम ने संदेह के आधार पर बाइक सवार अवश्य शर्मा नामक एक संदिग्ध को धर दबोचा है. इसके पास से चरस की बरामदगी की गई है. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस ने गोला बांध रोड स्थित वश्य के सहयोगी सुरेंद्र प्रसाद के मकान से चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान नेपाल निवासी सात्विक घटा, संजय विश्वकर्मा और मुजफ्फरपुर निवासी वासु कुमार, गौरव कुमार और रुपेश शर्मा की गिरफ्तारी की गई है.
मोतिहारी ले जाया जा रहा था चरस
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय बैधनाथ सिंह ने बताया कि एसआईटी की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पवन कुमार ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से उसके दो सहयोगी 25 किलोग्राम चरस लेकर मोतिहारी की ओर निकले हैं. वहीं मोतिहारी पुलिस ने चकिया क्षेत्र से चरस के साथ तस्कर को हिरासत में ले लिए जाने की बात कही है.