मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड क्षेत्र के नेउरी गांव में एक ही परिवार की दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. वह गांव में ही पानी भरे गड्ढे में डुब गई. जिसकी पहचान गांव के ही मो. बसीर अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री रूबीना खातून और 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान खातून के रूप में हुई है.
मामले में प्राथमिकी दर्ज
मामले की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतिका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
नहाने के दौरान हुआ हादसा
रूबीना खातून घर के पास गड्ढे के किनारे मवेशी के लिए घास काटने गयी थी. घास काटने के बाद वह स्नान करने गड्ढे के नजदीक गई, जहां उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गई. अपनी बहन को बचाने के लिए मुस्कान भी गड्ढे में कूद गई. गड्ढा ज्यादा होने के कारण दोनों की मौत हो गई.
पीड़ित परिवार को 8 लाख का चेक
इस मामले में बोचहां सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार से जांच रिपोर्ट मांगी. उसके बाद आपदा प्रबंधन की ओर से मृतका के पिता मो. बसीर अंसारी को चार-चार लाख को दो चेक दिया गया. उक्त चेक राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार ने मृतका के पिता के घर जाकर उनके हाथों में दिया.