बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: लूटपाट के दौरान रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, हालत गंभीर

घटना के बाद परिजनों ने प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इतनी चौकसी के बावजूद अपराध कम नहींं हो रहा है.

रिटायर्ड फौजी

By

Published : May 5, 2019, 8:41 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में लूटपाट की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के मनियारी थाना स्थित कुछ बदमाशों ने एक रिटायर्ड फौजी से लूटपाट करने की कोशिश की. फौजी के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
पूरा मामला
घटना मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना स्थित माड़ीपुर लीची बगीचा के पास की है. दरअसल रिटायर्ड फौजी मिथलेश वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड हैं. घात लगाकर बैठे बदमाशों ने फौजी के बैंक से लौटते वक्त उनसे लूटने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने फौजी से गाड़ी छीनने का प्रयास किया. फौजी के विरोध करने पर बदमाशों उनके साथ मारपीट की और उन्हें तीन गोलियां मार दी और फरार हो गए. घायल फौजी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रिटायर्ड फौजी से लूटपाट की कोशिश

परिजनों का पुलिस-प्रशासन पर आरोप
पीड़ित के परिजन ने बताया कि शाम को साढ़े 6 बजे के करीब मिथलेश बैंक से काम कर घर लौट रहे थे. तभी उनके साथ ये घटना हुई. उन्हें फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली कि उनके साथ लूटपाट की कोशिश हुई है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव का वक्त है. फिर भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पुलिस जांच में जुटी
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि उनकी टीम जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

जिले में 6 मई को है चुनाव
बता दें कि जिले में 6 मई को चुनाव होने हैं. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है. इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने लगातार लूट और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कहीं न कहीं पुलिस-प्रशासन की यह लचर व्यवस्था साफ झलक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details