बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बेखौफ अपराधियों ने एक घंटे के अंदर की 2 लोगों की गोली मारकर हत्या - bihar

सआदतपुर मेडिकल फोरलेन के संगम घाट के पास तीन लुटेरों ने हेल्थ मैनेजर श्रीनिवास के सीने में गोली मार फरार हो गए.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 2, 2019, 3:45 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में शुक्रवार रात एक घंटे के अंदर ही अपराधियों ने हत्या की दो वारदातों को अंजाम दिया. यहां सीतामढ़ी के बेलसंड पीएचसी के हेल्थ मैनेजर समेत दो की गोली मार हत्या कर दी गई. दोनों घटनाएं मुजफ्फरपुर के अलग-अलग इलाकों की है.

सआदतपुर मेडिकल फोरलेन के संगम घाट के पास तीन लुटेरों ने हेल्थ मैनेजर श्रीनिवास के सीने में गोली मार फरार हो गए. वहीं अहियापुर के ही राघोपुर में अपराधियों ने रसूलपुर के सोनू कुमार के सीने में ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी, और उसे सड़क किनारे फेंक गए. अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक के परिजन

जोनल आईजी ने दिए कार्रवाई के आदेश
एक ही रात में, एक घंटे के अंदर हत्या की दो घटनाओं के बाद जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने एसएसपी और सिटी एसपी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके बाद देर रात तक एसएसपी व सिटी एसपी मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे.
बताया जा रहा है कि हेल्थ मैनेजर श्रीनिवासन बेगूसराय के रहने वाले थे. वे शुक्रवार रात संगम घाट से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाईक पर आए तीन युवकों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details