मुजफ्फरपुर: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण (Seventh Phase) का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया है. बिहार के 37 जिलों के 63 प्रखंड अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान हुआ. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर (MUzaffarpur) जिले के दो प्रखंडों के 46 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने मतदान किया. इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया.
यह भी पढ़ें -लोक'पर्व' के रंग: पोते की गोद में बैठ वोट देने पहुंची 115 साल की धनमतिया देवी
बात दें कि मुजफ्फरपुर जिले के काटी और मीनापुर प्रखंड के 46 पंचायतों के 683 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सपन्न हो गया है. गुलाबी ठंड के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिली. वहीं, मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले ही मतदाताओं की पहचान पत्र की जांच कर मतदान करने के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था. मतदान को लेकर बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही थी.