मुजफ्फरपुर: जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर पोखर में डूबने से 7 बच्चों की मौत हो गई. तालाब में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बघनगरी गांव के तालाब में डूबने से एक साथ चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं, मीनापुर के मदारीपुर कर्ण पंचायत के रामपुर हरि दक्षिणी में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. दोनों जगहों पर शवों को तालाब से निकाल लिया गया है.
ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला
बताया जाता है कि सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बघनगरी गांव के तालाब में नहाने गई चार बच्चियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गईं. हंगामा होने के बाद ग्रामीणों ने तालाब से शव को बाहर निकाला. वहीं, मीनापुर की घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रशासन ने किया मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.