बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: स्कूल को बहा ले गई बाढ़, तो 'सरजी' ने सड़क पर लगा दी क्लास - बिहार न्यूज

मुजफ्फरपुर के कई स्कूल जब बाढ़ के पानी में डूब गए, तब प्रशासन ने अनूठा कदम उठाया. सड़क को एक तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है और शिक्षक बच्चों को सड़क पर ही पढ़ा रहे हैं.

49 पंचायतों में फैला बाढ़ का पानी

By

Published : Jul 22, 2019, 2:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के कई स्कूल जब बाढ़ के पानी में डूब गए, तब जिला प्रशासन ने एक अनूठा कदम उठाया. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए राहत शिविर में रह रहे बच्चों के लिए सड़क पर ही क्लास लगवा दी. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और कांटी प्रखंड के कई गांव जलमग्न हैं. कई लोग अपना घर छोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर ही शरण लिए हुए हैं.

49 पंचायतों में फैला बाढ़ का पानी

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं. जिसके कारण स्कूल में पढ़ाई बाधित हो रही है. सड़क पर शरण लिए बच्चों की पढ़ाई कई दिनों से नहीं हो पा रही है. ऐसे में मीनापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने सड़क पर ही स्कूल शुरू कर एक नई मिसाल पेश की है.

सामुदायिक रसोई भी चल रही है
उन्होंने कहा कि सड़क को एक तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है और शिक्षक बच्चों को वहीं पढ़ा रहे हैं. यहां मुख्य रूप से लश्करीपुर और मुस्तफापुर के बच्चे हैं. यहां सामुदायिक रसोई भी चल रही है. इस जिले में 31 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, कॉपी, कलम भी प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है. कहा जा रहा है बिहार में यह पहला जिला है, जहां बाढ़ पीड़ित बच्चों को शिविर में पढ़ाया जा रहा है.

49 पंचायतों में फैला बाढ़ का पानी

पानी बढ़ा तो और ऊंचे स्थानों पर होगी व्यवस्था
एक अधिकारी बताते हैं कि बच्चे अक्सर सड़क पर घूमकर या पानी में खेलकर समय बिता रहे थे. उनकी पढ़ाई नहीं हो रही थी. अब वो पढ़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ का पानी कुछ दिन और रहता है तो और ऊंचे स्थानों पर ऐसी ही व्यवस्था की जाएगी. जिले के सात प्रखंडों के 49 पंचायतों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है, जिससे 1.30 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details