बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर के 9 थानेदारों का वेतन रुका, 200 से अधिक पुलिसकर्मी पर भी एक्शन - sho salary halted

मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने लंबित मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले 9 थानाध्यक्ष समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है. इस फरमान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

वेतन रोका
वेतन रोका

By

Published : Jun 1, 2021, 10:30 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में लंबित मुकदमों के त्वरित निष्पादन को लेकर पुलिस मुख्यालय से मिल रहे फटकार के बाद अब जिले के एसएसपी के तेवर तल्ख हो गए है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद एसएसपी जयनतकांत ने बड़ी कारवाई करते हुए लंबित मामलों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने 9 थानाध्यक्ष समेत 2 सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. एसएसपी के इस फरमान के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

गौरतलब है कि प्रत्येक माह जिले में लंबित मामलों के तेज निष्पादन करने को लेकर एसएसपी की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षा की जाती है, जहां बैठक में जिले के एसएसपी जयंतकांत ने सभी पुलिस पदाधिकारियों अपने संबंधित थाने से जुड़े लंबित केस के त्वरित निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया था. इसके बावजूद भी कई थाना प्रभारियों और अवर निरीक्षकों ने इस काम में रुचि नहीं दिखाई. इसके बाद एसएसपी ने कड़ा फैसला लेते हुए जांच में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:25 की उम्र में 14 साल की राबड़ी से लालू ने की थी शादी, दहेज में मिली थी 2 गाय

बता दें कि फिलहाल जिले में करीब 17 हजार मामले लंबित पड़े हैं. इन केसों का तेजी से निष्पादन को लेकर एसएसपी ने निर्देश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details