मुजफ्फपुर:जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधी लगातार बैंक और कैश वैन को लूटनेकी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से लगातार लूट का प्रयास विफल हो रहा है. ताजा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक का है, जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा को लूटने का असफल प्रयास किया गया. पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता ने अपराधियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
जानकारी के अनुसार मनियारी थाना क्षेत्र में एक बैंक में बाइक सवार अपराधियों में लूटने का प्रयास किया. लेकिन समय रहते लूट की घटना नाकाम हो गई. बताया गया कि मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच को बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोग और पुलिस की सक्रियता से लूट की कोशिश नाकाम हो गई.