बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनबरसा पंजाब नेशनल बैंक में लूट का प्रयास, ग्रामीणों की सक्रियता ने अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी - robbery in muzaffapur

मुजफ्फपुर में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा को लूटने का असफल प्रयास किया. जहां पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 1, 2021, 4:25 PM IST

मुजफ्फपुर:जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधी लगातार बैंक और कैश वैन को लूटनेकी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से लगातार लूट का प्रयास विफल हो रहा है. ताजा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक का है, जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा को लूटने का असफल प्रयास किया गया. पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता ने अपराधियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

जानकारी के अनुसार मनियारी थाना क्षेत्र में एक बैंक में बाइक सवार अपराधियों में लूटने का प्रयास किया. लेकिन समय रहते लूट की घटना नाकाम हो गई. बताया गया कि मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच को बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोग और पुलिस की सक्रियता से लूट की कोशिश नाकाम हो गई.

ये भी पढें:पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की पुष्टि करते हुए मनियारी थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी थाना क्षेत्र के सोनबरसा स्थित पीएनबी बैंक लूटने के लिए पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता और सक्रियता कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details